हाईकोर्ट की लगी ऐसी फटकार दारोगा समेत 65 पुलिसकर्मी सस् पेंड पढ़ें पूरा मामला1

Video: स्‍पा सेंटर में अश्‍लील इशारे कर रहा था मनचला, लड़कियों ने की जूता परेड, डर के मारे युवक छत से कूद तो टूटी हड्डी

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ युवक पर स्पा सेंटर की युवती से गलत इशारे और पर्स छीनने का आरोप

➤ युवतियों ने साहस दिखाते हुए की युवक की चप्पलों और थप्पड़ों से धुनाई

➤ छत से कूदकर भागने के प्रयास में युवक की टांग टूटी, पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा के पानीपत के एक स्पा सेंटर में गुरुवार रात एक युवक घुस गया और युवती से छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि युवक ने युवती को अश्लील इशारे किए और पर्स छीनने की कोशिश की। पहले तो वहां मौजूद लड़कियां डर गईं, लेकिन थोड़ी देर में उन्होंने साहस दिखाते हुए युवक की जमकर चप्पलों और थप्पड़ों से पिटाई कर दी। मामला तब और गंभीर हो गया जब युवक मौके से भागने की कोशिश में छत से कूद गया, जिससे उसकी टांग की हड्डी टूट गई।

whatsappvideo2025 07 12at125938pm ezgifcom resize 1752313790

पूरी घटना स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने वीडियो फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। फिलहाल दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दी है और मामले की जांच जारी है।

whatsappvideo2025 07 12at125926pm ezgifcom resize 1752314154

पीड़ित लड़कियों के मुताबिक, आरोपी युवक स्पा सेंटर के बाहर आकर उनसे 1500 रुपए दिखाकर साथ चलने को कहने लगा। उसने जबरन हाथ पकड़ने की कोशिश की और गालियां दीं। विरोध करने पर वह पर्स छीनने लगा। इसके बाद युवतियों ने उसे दबोच लिया और जमकर पीटा। जब वह भागने लगा तो छत से कूद गया और घायल हो गया।

Whatsapp Channel Join

दूसरी ओर, घायल युवक ने पुलिस को बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है और बेंगलुरु में इंजीनियरिंग पढ़ता है। कंपार्टमेंट आने के कारण वह दो माह से पानीपत में एक होटल में नौकरी कर रहा था और स्पा सेंटर की लड़कियों ने ही उसे इशारे से बुलाया था। युवक के अनुसार, लड़कियों ने उससे पैसे लिए और बाद में झगड़ा शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो मारपीट की गई और वह भागते समय गिर गया।

whatsappvideo2025 07 12at125938pm ezgifcom resize 1752313790 1

थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज पुलिस के पास है, जिसमें पिटाई की घटना रिकॉर्ड हुई है। मामले की पृष्ठभूमि और तथ्यों की जांच की जा रही है, और जो सच्चाई सामने आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।