➤ हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हांसी के पास गढ़ी गांव के समीप हुआ हादसा
➤ कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी ट्रक से टकराई
➤ एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया
अशोक कुंडू
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई। हादसा हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे-9 पर हांसी क्षेत्र के गढ़ी गांव के पास हुआ। इस दुर्घटना में एसआई (उप-निरीक्षक) समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंत्री के काफिले में सबसे आगे चल रही पायलट गाड़ी को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे पुलिसकर्मी अंदर ही फंस गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को हांसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ को हिसार रैफर भी किया गया है।

हादसे के समय मंत्री रणबीर गंगवा भी काफिले में मौजूद थे, लेकिन उनकी गाड़ी इस दुर्घटना से बाल-बाल बच गई। मंत्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई जिसे पुलिस ने काबू किया।
प्रशासन की ओर से ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।