➤ नूंह में युवक अपनी सौतेली मां संग फरार, पिता बोला– मां-बेटे का रिश्ता किया तार-तार
➤ बेटे की उम्र 17 और पत्नी की 40 साल, कोर्ट मैरिज की बात पर पिता ने उठाए सवाल
➤ रामकिशन ने CM विंडो पर की शिकायत, जांच अधिकारी पर पैसे लेने का आरोप
हरियाणा के नूंह जिले में एक अजीबोगरीब और विवादास्पद मामला सामने आया है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक अपने पिता की 40 वर्षीय दूसरी पत्नी के साथ फरार हो गया। बासदल्ला गांव निवासी रामकिशन ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे ने अपनी ही सौतेली मां के साथ संबंध बना लिए और उसे भगा ले गया। पिता के मुताबिक, बेटे की उम्र महज 17 साल है और उसने कोर्ट मैरिज की जो कानूनी रूप से संभव नहीं है। रामकिशन ने इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता और जांच अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री विंडो पर भी शिकायत भेजी है।
रामकिशन ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत 18 साल पहले हो गई थी। उस समय उसका बेटा मात्र दो साल का था, जो इसके बाद लापता हो गया था। वह काफी समय तक बेटे को ढूंढता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में उसने दूसरी शादी कर ली, जो अब 15 साल पुरानी हो चुकी थी। इस दूसरी पत्नी से उसकी एक बेटी भी है। तीन महीने पहले अचानक बेटा लौट आया और घर में पिता व सौतेली मां के साथ रहने लगा। इसी बीच उसके और दूसरी पत्नी के बीच अवैध संबंध बन गए और दोनों घर से भाग निकले।
रामकिशन का कहना है कि पुलिस कह रही है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है, जबकि बेटा नाबालिग है और कानूनन उसकी शादी नहीं हो सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी ने पैसे लेकर मामला रफा-दफा कर दिया है और अब कहीं से भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है।
इस मामले पर पुन्हाना शहर थाना की जांच अधिकारी पुष्पा ने बताया कि महिला को दो महीने पहले ट्रेस कर लिया गया था। महिला ने थाने में बयान दिया कि वह रामकिशन के साथ नहीं रहना चाहती। उन्होंने कहा कि लड़के की जानकारी उन्हें नहीं है और रामकिशन द्वारा लगाए गए रिश्वत के आरोप निराधार हैं। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने केस को बंद कर दिया है।
इस पूरे घटनाक्रम ने नूंह क्षेत्र में सामाजिक और कानूनी स्तर पर नई बहस छेड़ दी है, जहां मां-बेटे जैसे रिश्ते की मर्यादा पर गंभीर सवाल उठे हैं। वहीं, एक नाबालिग द्वारा शादी की वैधता पर भी कानूनी पेचीदगियां सामने आ रही हैं।