NEET और CET में कम नंबर आने से टूटी हिम्मत और उठाया ये खौफनाक कदम

NEET और CET एग्जाम में कम नंबर आने डिप्रेशन में गई हरियाणा की छात्रा ने दे दी जान

हरियाणा की बड़ी खबर

NEET में कम नंबर आने से टूटी हिम्मत
CET में भी कम अंक आने से डिप्रेशन में गई छात्रा
नारनौल में रिटायर्ड फौजी की बेटी ने खाया जहरीला पदार्थ


हरियाणा के नारनौल में एक रिटायर्ड फौजी की बेटी ने NEET और CET एग्जाम में कम नंबर आने के बाद डिप्रेशन में जाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कुंजपुरा गांव निवासी अंशु के रूप में हुई है, जो BSc फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। परिजनों का कहना है कि अंशु ने मेडिकल में दाखिला लेने की तैयारी की थी और उसे उम्मीद थी कि वह अच्छे कॉलेज में सिलेक्ट हो जाएगी। मगर NEET में 470 अंक आने के बाद उसका दाखिला नहीं हो पाया। इसी बीच उसने हरियाणा CET परीक्षा भी दी थी, जिसमें उत्तर कुंजी के अनुसार 46 अंक आ रहे थे। यह सब देख वह मानसिक तनाव में आ गई और शनिवार को घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया।

परिवार ने बताया कि अंशु को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे नारनौल के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अंशु के पिता फौज से रिटायर्ड हैं और भाई हाल ही में सेना में भर्ती हुआ था। अंशु की आत्महत्या ने एक बार फिर से प्रतियोगी परीक्षाओं के दबाव और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Whatsapp Channel Join

परिवार, गांव के सरपंच और स्थानीय लोगों का कहना है कि अंशु पढ़ाई में अच्छी थी, लेकिन दो बार असफलता से टूट गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।