Copy of city tehlka 13

NEET UG 2025: एमसीसी ने राउंड 1 चॉइस फिलिंग की समयसीमा 11 अगस्त तक बढ़ाई

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ एमसीसी ने NEET UG 2025 राउंड 1 चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 11 अगस्त तक बढ़ाई
➤ उम्मीदवार अब MBBS और BDS कॉलेज व कोर्स प्राथमिकताएं आराम से भर सकते हैं
➤ समयसीमा बढ़ने से सीट आवंटन परिणाम भी आगे खिसकने की संभावना
NEET UG Counselling 2025 में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड 1 की चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक mcc.nic.in पर अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं दर्ज कर सकते हैं। पहले यह समयसीमा 7 अगस्त तक थी, जिसे तकनीकी समस्याओं, लंबित अदालती मामलों और छात्रों की मांग को देखते हुए बढ़ाया गया।

समयसीमा बढ़ने का सीधा असर सीट आवंटन परिणाम पर पड़ेगा। पहले परिणाम 11 अगस्त को जारी होना था, लेकिन अब यह तारीख आगे खिसक सकती है। इससे पहले भी एमसीसी ने प्रक्रिया में बदलाव करते हुए चॉइस फिलिंग को रोककर नया शेड्यूल जारी किया था। यह कदम खासकर PwBD उम्मीदवारों और NRI आवेदकों के हित में उठाया गया है, ताकि वे आवश्यक प्रमाणपत्र और पात्रता दस्तावेज समय पर जमा कर सकें।

प्राथमिकताएं जमा करने की प्रक्रिया सरल है—उम्मीदवार MCC की वेबसाइट पर जाकर Candidate Login में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें, उपलब्ध कोर्स और कॉलेजों में से अपनी पसंद के अनुसार विकल्प चुनें, उन्हें रैंक करें, सेव और लॉक करें। ध्यान रखें, लॉक करने के बाद बदलाव संभव नहीं है। भविष्य के लिए प्राथमिकताओं का प्रिंट आउट जरूर लें।

Whatsapp Channel Join

यह बदलाव छात्रों को बिना जल्दबाजी के अपने विकल्प चुनने का मौका देगा और साथ ही उन उम्मीदवारों को भी राहत देगा, जो तकनीकी कारणों से पहले समयसीमा में प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे।