➤ यमुनानगर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, भीम ढेर
➤ नोनी राणा गैंग का बदमाश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
➤ 14 जुलाई की फायरिंग कांड में शामिल था भीम
हरियाणा के यमुनानगर जिले में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज पुलिस एनकाउंटर हुआ, जिसमें कुख्यात बदमाश भीम मारा गया। यह मुठभेड़ रटौली-सुढैल रोड पर हुई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पहले से बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर तैयार थी, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच ज़बरदस्त गोलीबारी हुई और अंत में बदमाश ढेर हो गया।

मृतक की पहचान आजाद नगर निवासी भीम के रूप में हुई है, जो नोनी राणा गैंग का सक्रिय सदस्य था। भीम पर ₹20,000 का इनाम घोषित था और वह हत्या, लूट, रंगदारी, अवैध हथियार जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त था। 14 जुलाई को उसने अपने साथी अमन के साथ मिलकर दो कारोबारियों के घर पर फायरिंग की थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी लगातार तलाश में थी।

फायरिंग की उस घटना के बाद भीम और अमन ने कारोबारियों को फोन कर धमकी दी थी और कहा था कि “यह तो ट्रेलर है।” 22 जुलाई को अंबाला पुलिस ने एनकाउंटर में अमन को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन भीम फरार था। बुधवार सुबह उसे दबोचने की कोशिश के दौरान मुठभेड़ हुई और अंतत: वह पुलिस की गोलियों का शिकार बन गया।

मौके पर SP कमलदीप गोयल पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा सकें। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। इस एनकाउंटर के बाद एक बार फिर नोनी राणा गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
भीम के खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या, शराब तस्करी, रंगदारी और अवैध हथियारों की तस्करी शामिल है। पुलिस का कहना है कि अब बाकी बचे गैंग के नेटवर्क की भी जल्द ही कमर तोड़ी जाएगी।