Copy of Copy of Add a heading5

पलवल CMO डॉ. जय भगवान एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, घर से तीन लाख की नकदी और मिली

हरियाणा की बड़ी खबर

सनराइज़ ट्रामा हॉस्पिटल के संचालन के एवज में मांगे थे 15 लाख रुपए
CMO डॉ. जय भगवान को सरकारी निवास पर रिश्वत लेते पकड़ा, पहले भी ले चुके थे छह लाख
रिश्वत की बाकी राशि की डीलिंग के दौरान विजिलेंस टीम ने दबोचा, FIR दर्ज


Palwal CMO Arrest: हरियाणा के पलवल जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. जय भगवान को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम की टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार देर शाम की गई जब डॉ. जय भगवान अपने सरकारी निवास पर शिकायतकर्ता से नकद रिश्वत ले रहे थे।

Whatsapp Channel Join

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने सहयोगियों मनोहर, धीरज और सुभाष के साथ मिलकर सनराइज़ ट्रामा हॉस्पिटल, पलवल चला रहा है। लेकिन CMO डॉ. जय भगवान बार-बार अस्पताल की कमियों का हवाला देकर उसे बंद करने की धमकी दे रहे थे। अस्पताल संचालन के एवज में उन्होंने 15 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें यह भी कहा गया कि “उन्हें भी ऊपर अधिकारियों को पैसे देने होते हैं।”

शिकायतकर्ता ने पहले ही 20 दिन पहले डॉ. जय भगवान को 6 लाख रुपये दे दिए थे और 2 जुलाई 2025 को एक लाख और दिए। बकाया 8 लाख रुपये में से मंगलवार को शिकायतकर्ता केवल एक लाख रुपये लेकर पहुंचा, तभी पहले से तैयार विजिलेंस टीम ने डॉ. जय भगवान को रंगे हाथ पकड़ लिया

इसके बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी CMO के सरकारी निवास पर तलाशी ली, जहां अलमारी से तीन लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।

डॉ. जय भगवान के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट और धारा 308(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत विजिलेंस थाना फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस कार्रवाई ने हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।