बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन का उद्घाटन PM मोदी ने जनता को समर्पित किया

डबवाली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

हरियाणा की बड़ी खबर हरियाणा की शान

  • अमृत भारत योजना के तहत डबवाली रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्प, 13.22 करोड़ रुपये की लागत से नवीनीकरण
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी रहे कार्यक्रम में मौजूद
  • रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से किया गया लैस, 1903 से है स्टेशन का ऐतिहासिक महत्व

हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित डबवाली रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरी तरह आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया, वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय स्वयं डबवाली पहुंचे। उनके अनुसार, रेलवे भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक है और इसे हर हाल में सशक्त बनाए रखना चाहिए।

डबवाली रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण पर 13.22 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसमें यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। स्टेशन अब न केवल साफ-सुथरा और वास्तुशिल्प के अनुरूप है, बल्कि बैठने, प्रतीक्षा, पेयजल, लाइटिंग और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं भी बेहतर की गई हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्टेशन परिसर में लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान रेलवे के चीफ इंजीनियर सीमा शर्मा, केजीएम ललित महेश्वरी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने स्टेशन परिसर में बैरिकेडिंग कर कड़ी निगरानी रखी।

Whatsapp Channel Join

डबवाली स्टेशन का इतिहास भी गौरवशाली रहा है। रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेश मित्तल के अनुसार, यह स्टेशन ब्रिटिश काल से जुड़ा है। वर्ष 1895 में गेज मीटर लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ था और 1903 में स्टेशन से रेल सेवाएं शुरू की गई थीं। शुरुआत में बीकानेर और बठिंडा तक ट्रेनें चलाई गईं, लेकिन धीरे-धीरे मालगाड़ियों और लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन भी प्रारंभ हुआ। इससे व्यापार, यात्रा और आवागमन में बढ़ोतरी हुई।

अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के नवीनीकरण में केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर ही नहीं, बल्कि यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हर पहलू पर काम किया गया है। यह स्टेशन अब सिरसा और आस-पास के क्षेत्र के लिए एक आदर्श रेलवे मॉडल बन गया है।