➤ रोहतक के आंवल गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
➤ दो बदमाश गोली लगने से घायल, दो को पुलिस ने दबोचा
➤ शराब ठेके की लूट के बाद हुई मुठभेड़, आधा दर्जन पुराने मामले भी दर्ज
जिले के मुरादपुर टेकना गांव में आज सुबह शराब ठेके पर हुई लूट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। लूट की वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस और बदमाशों के बीच आंवल गांव में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया। घायल बदमाशों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब बदमाशों ने मुरादपुर टेकना गांव में शराब के ठेके पर धावा बोला और नकदी लूट ली। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम को सूचना मिली कि आरोपी आंवल गांव के पास मौजूद हैं। पुलिस ने बदमाशों को घेरकर आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें लाखनमाजरा निवासी सोमबीर और सुनारिया निवासी सुमित के पैर में गोली लगी।
इसके अलावा लाखनमाजरा के दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने बिना गोलीबारी के काबू कर लिया। सभी बदमाशों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूट और अन्य वारदातों के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
घटना के बाद एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस की टीमें इलाके में और भी बदमाशों की तलाश कर रही हैं। वारदात ने एक बार फिर रोहतक में अपराधियों की सक्रियता और पुलिस की सख्त कार्रवाई को उजागर कर दिया है।

	