➤ रेवाड़ी में ट्रक ने स्कूटी सवार परिवार को मारी टक्कर
➤ गर्भवती महिला, पति और 7 साल के बेटे की मौके पर मौत
➤ मृतका के गर्भ में पल रहा बच्चा भी नहीं बच सका
रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। आसलवास फ्लाईओवर के पास एक ट्रक ने डिवाइडर पार कर स्कूटी सवार परिवार को कुचल दिया। इस हादसे में गर्भवती महिला, उसके पति और 7 साल के बेटे की मौके पर मौत हो गई।
मृतक की पहचान अमित (32), पत्नी राखी और बेटे चत्रा के रूप में हुई है। तीनों दिल्ली के रघुबीरपुरा क्षेत्र के रहने वाले थे। बताया गया है कि अमित बावल क्षेत्र में धोबी का काम करता था और बुधवार तड़के वह स्कूटी पर अपनी पत्नी और बेटे को लेकर दिल्ली जा रहा था। जब वह आसलवास फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो दिल्ली की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह डिवाइडर पार कर गया और सामने से आ रही स्कूटी से भिड़ गया।
भयानक टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया और परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
राखी करीब 7 माह की गर्भवती थी, और उसकी मौत के साथ ही उसके गर्भ में पल रहा बच्चा भी काल का शिकार हो गया। अमित का एक और बेटा है, जो संयोगवश हादसे के समय उनके साथ नहीं था। बताया जा रहा है कि अमित ने हाल ही में बावल क्षेत्र में आकर परिवार सहित कपड़े धोने का काम शुरू किया था।
पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की भयावहता और एक साथ चार जिंदगियों के अंत ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है।