➤ पानीपत मेडिकल कॉलेज में रैगिंग कांड
➤ फर्स्ट ईयर छात्र देव यादव पर सेकेंड ईयर छात्रों का हमला
➤ सिर पर चोट, टांके लगे, आरोपी छात्र फरार
हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना स्थित एनसी मेडिकल कॉलेज में शनिवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र देव यादव पर सेकेंड ईयर के पांच छात्रों ने शराब के नशे में हमला कर दिया। घटना दोपहर करीब साढ़े एक बजे कॉलेज के लॉन में घटी। आरोप है कि सेकेंड ईयर के छात्र लक्ष्य यादव, रितेश, लैविश, लक्ष्य और एक अन्य साथी ने देव को रोककर सीनियर होने के नाते विश करने को कहा। देव ने मना किया तो सभी ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
पिटाई के दौरान एक छात्र ने डंडे से देव के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। साथी छात्रों ने तत्काल देव को कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर कई टांके लगाए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
फिलहाल सभी आरोपी छात्र फरार बताए जा रहे हैं। इस घटना ने कॉलेज परिसर में पढ़ रहे छात्रों और उनके अभिभावकों के बीच रोष और चिंता पैदा कर दी है। सुप्रीम कोर्ट और मेडिकल काउंसिल की ओर से रैगिंग पर प्रतिबंध के बावजूद ऐसे मामले सामने आना गंभीर सवाल खड़े करता है।
इस घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि देश के मेडिकल कॉलेजों में अब भी रैगिंग का खौफ खत्म नहीं हुआ है। सवाल यह है कि सख्त नियम और आदेशों के बावजूद कॉलेज प्रशासन और सुरक्षा तंत्र इस पर काबू क्यों नहीं पा रहे।