शिमला के रामपुर के तकचेल में फटा बादल किनारे के इलाके खाली करवाए 2

घर में सो रहे हरियाणा में CRPF रिटायर्ड जवान की बेरहमी से हत्या

हरियाणा की बड़ी खबर

CRPF रिटायर्ड जवान की घर में घुसकर हत्या
बेटा और पत्नी को देखकर फरार हुए नकाबपोश हमलावर
बेटे की रंजिश का एंगल, पुलिस ने जांच शुरू की


हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जैनाबाद गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई। CRPF से रिटायर्ड 65 वर्षीय जवान निहाल सिंह की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह रात को अपने कमरे में सोए हुए थे कि करीब रात 2 बजे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश उनके घर पहुंचे। बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया और निहाल सिंह के खोलते ही उन्हें धक्का देकर घर में घुस आए।

हमलावरों ने तेजधार हथियारों से निहाल सिंह की गर्दन और सीने पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी चीख-पुकार सुनकर उनकी पत्नी और बेटा बाहर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। खून से लथपथ निहाल सिंह को देखकर परिवार और गांव वालों में कोहराम मच गया।

Whatsapp Channel Join

सूचना मिलते ही खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस को दिए बयान में पत्नी ने बताया कि हमलावरों के चेहरे नकाब से ढंके हुए थे और बाइक की नंबर प्लेट भी नजर नहीं आई क्योंकि बाहर घना अंधेरा था। अभी तक गांव में लगे CCTV कैमरों में भी कोई साफ फुटेज पुलिस के हाथ नहीं लगी है।

गांव में चर्चा है कि निहाल सिंह के बेटे अमित, जो डहीना बस स्टैंड के पास सर्विस स्टेशन चलाता है, उसके किसी से विवाद की वजह से यह हमला हुआ हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि निहाल सिंह एक शांत और मिलनसार व्यक्ति थे। संभव है कि बदमाश बेटे को मारने आए हों लेकिन पिता उनके निशाने पर आ गए।

पुलिस फिलहाल हत्या की वजह, रंजिश और संभावित हमलावरों की पहचान को लेकर जांच कर रही है। मामले में हत्या, साजिश और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।