Copy of Copy of Copy of thenewscaffe 6

इश्‍क में अंधा बना कातिल, प्रेमिका के बाप को उतारा मौत के घाट, जानें वजह

हरियाणा की बड़ी खबर हरियाणा
  • प्रेम प्रसंग के विरोध में युवती के पिता की गला घोंटकर हत्या, शव को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए सड़क पर फेंका गया।
  • दो आरोपी रजत उर्फ गोलू और चंद्रभान उर्फ चंदू गिरफ्तार, रजत को दो दिन की पुलिस रिमांड, चंद्रभान न्यायिक हिरासत में।
  • स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की जांच में हत्या की साजिश का खुलासा, प्रेम संबंध बना हत्या की वजह।


Love affair turns fatal: कैथल जिले में प्रेम संबंध के चलते एक पिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गुरपाल सिंह के रूप में हुई है। घटना 25 मई की शाम की है, जब गुरपाल सिंह अपने खेतों की ओर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। अगले दिन उनका शव सीवन-गोहरां रोड पर सड़क किनारे मिला। शुरू में यह मामला सड़क हादसा लग रहा था, लेकिन पुलिस की बारीकी से जांच में मामला हत्या का निकला।

एसपी आस्था मोदी के निर्देश पर स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने जांच शुरू की। जांच की ज़िम्मेदारी एसआई रमेश चंद और एसआई मुकेश कुमार की टीम को सौंपी गई। पुलिस ने शक के आधार पर सीवन निवासी रजत उर्फ गोलू और चंद्रभान उर्फ चंदू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो हत्याकांड की परतें खुलती गईं।

पूछताछ में सामने आया कि रजत का गुरपाल की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध गुरपाल कर रहे थे। इसी से नाराज होकर रजत ने अपने साथी चंद्रभान के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। 25 मई की शाम को दोनों ने गुरपाल को घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया और सीवन-गोहरा रोड पर ले जाकर परने से गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने रजत को दो दिन की रिमांड पर लिया है, जबकि चंद्रभान को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना बताती है कि प्रेम संबंधों के टकराव जब सामाजिक स्वीकृति से बाहर होते हैं, तो वे हिंसक और खतरनाक मोड़ ले सकते हैं।