➤ रेवाड़ी में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़
➤ इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर गोली लगने से घायल, मेदांता रेफर
➤ एक बदमाश मौके से STF ने दबोचा
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई के बीच STF इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर बदमाशों की गोली का शिकार हो गए।
गोली उनकी टांग में लगी, जिसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए तुरंत गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मुठभेड़ के दौरान STF ने मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और फरार बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
घटना ने फिर एक बार यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बदमाशों में अब कानून का डर कम होता जा रहा है। STF की टीम लगातार कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन बदमाश खुलेआम गोलीबारी करने से भी पीछे नहीं हट रहे।

