- रिषी लोहान हत्याकांड का चौथा आरोपी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार
- विदेश भागने की फिराक में था, जींद CIA-4 टीम ने दबोचा
- गैंगवार से जुड़ा मामला, मृतक रिषी पर भी 12 से ज्यादा केस दर्ज थे
हरियाणा के जींद में चर्चित रिषी लोहान हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले के चौथे आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन जींद की CIA-4 टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान ढिगाना गांव निवासी रोहित उर्फ टिंकू के रूप में हुई है।
मामला 6 जुलाई की रात का है, जब राजपुरा भैण निवासी रिषी लोहान और उसका साथी मनीष जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर पौली गांव के पास बाइक से जा रहे थे। तभी दो बाइकों पर सवार 4-5 हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस दौरान पीछे बैठे रिषी को दो गोलियां लगीं और वह मौके पर ही गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा मनीष किसी तरह जान बचाकर भागा, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमलावर करीब 15 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए। वारदात के बाद से ही पुलिस इसे गैंगवार से जुड़ा मामला मान रही थी। मृतक रिषी लोहान पर भी हत्या, फिरौती, अपहरण और आर्म्स एक्ट समेत 12 से ज्यादा केस दर्ज थे।
जांच में सामने आया कि आरोपी रोहित महाराष्ट्र में छिपा हुआ है और 29 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला है। पुलिस टीम ने पहले से फील्डिंग लगाकर उसे काबू कर लिया।
इस हत्याकांड में अब तक 3 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे, जबकि चौथे आरोपी रोहित की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।