➤ पोस्ट ऑफिस में दिनदहाड़े लूट, ब्रांच पोस्टमास्टर से चाकू की नोक पर लूटे ₹51 हजार
➤ नकाबपोश आरोपी ग्राहक बनकर पहुंचा, अमीषा को धमकाकर की वारदात
➤ घटना दोपहर डेढ़ बजे मोहिद्दीनपुर डाकघर की, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के मोहिद्दीनपुर गांव से बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक नकाबपोश बदमाश ने दिनदहाड़े डाकघर में घुसकर ब्रांच पोस्टमास्टर अमीषा से चाकू की नोक पर ₹51 हजार रुपए लूट लिए। आरोपी बाइक पर सवार होकर पोस्ट ऑफिस में दाखिल हुआ और ग्राहक बनकर कैश निकालने की बात कहने लगा। जब महिला पोस्टमास्टर ने बताया कि नकदी उपलब्ध नहीं है, तो वह झुंझलाकर चाकू निकाल लिया और कैश लूट कर फरार हो गया।
घटना बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जब ब्रांच पोस्टमास्टर अमीषा अकेली थीं। तभी अचानक एक युवक बाइक पर आया और कपड़े से चेहरा ढककर अंदर दाखिल हुआ। पहले बातचीत की जैसे वह कैश निकालने आया हो, लेकिन जब उसे पता चला कि तुरंत नकदी नहीं दी जा सकती, तो उसने चाकू निकाल कर महिला को धमकाया और फिर डाकघर में मौजूद करीब ₹51 हजार कैश लूट कर भाग निकला।
घबराई हुई पोस्टमास्टर अमीषा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने डाकघर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।