➤ जींद में सरपंच की गोली मारकर हत्या, लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में मारी गोली
➤ बदमाशों ने बाइक से लौट रहे सरपंच को रोका, रिवॉल्वर छीनी और फरार हुए
➤ पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी अभी भी फरार; गांव में तनाव का माहौल
हरियाणा के जींद जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ चाबरी गांव के सरपंच रोहताश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार देर रात उस समय हुई जब सरपंच अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे। बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोका, उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन ली और फिर उसी रिवॉल्वर से उनके सिर में गोली मारकर फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक सरपंच रोहताश गुरुवार शाम को किसी काम से जींद शहर आए हुए थे। अपना काम निपटाने के बाद, वे रात करीब साढ़े 12 बजे अपनी बाइक से घर चाबरी गांव लौट रहे थे। पिंडारा और रधाना गांव के बीच सुनसान रास्ते पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने उनसे छीना-झपटी की और उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन ली। इसके बाद, उसी रिवॉल्वर से रोहताश के सिर में गोली मार दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद, आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद, सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने सरपंच के शव को कब्जे में लेकर जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया है। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए तुरंत नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटनास्थल पर मृतक के पास ही उनकी रिवॉल्वर पड़ी मिली है, जबकि उनका मोबाइल फोन जेब में ही था, जिससे लूटपाट के इरादे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
मृतक सरपंच रोहताश मूल रूप से सोनीपत के गामड़ी गांव के निवासी थे, लेकिन पिछले 25 वर्षों से वह चाबरी गांव में ही रह रहे थे। उन्होंने यहीं के अपने सभी कागजात बनवाए थे और गांव में सरपंची के साथ-साथ लोगों को दवा वगैरह भी देते थे। रोहताश ने 2022 के पंचायत चुनाव में, जो 14 अगस्त 2023 को हुए थे, चाबरी गांव से सरपंची का चुनाव 197 वोटों से जीता था। गांव में उनका कोई ज्ञात रंजिश थी या नहीं, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।

