➤ तीन बदमाशों ने पिस्तौल और चाकू दिखाकर वारदात को दिया अंजाम
➤ पुलिस जांच में जुटी, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं
हरियाणा के रोहतक शहर में झज्जर रोड पर स्थित घनिपुरा में एक लोहे की जाली और वायर की दुकान पर दिन दहाड़े तीन बदमाशों ने एक बुजुर्ग दुकानदार को निशाना बनाया। पिस्तौल और चाकू दिखाकर की गई इस लूटपाट में बदमाश डेढ़ लाख रुपये कैश और दस लाख रुपये के सोने के कड़े लेकर फरार हो गए। यह घटना शाम करीब चार बजे हुई, जब 71 वर्षीय दुकानदार अशोक जैन अपनी दुकान पर बैठे थे।
बदमाश जाली खरीदने के बहाने दुकान में आए और पहले नौकर से जाली दिखाने को कहा। फिर उन्होंने मालिक को बुलाने की बात कही। जैसे ही अशोक जैन और उनकी पत्नी दुकान में आए, तीनों बदमाशों ने उन पर पिस्तौल और चाकू तान दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद, बदमाश बाहर से दुकान का गेट बंद करके भाग गए।
यह घटना एक बार फिर रोहतक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही है, क्योंकि शहर में लूट, फिरौती और हत्या जैसी वारदातें लगातार हो रही हैं। पीड़ित दुकानदार अशोक जैन ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके पैसे और गहने वापस दिलाए जाएं और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

