➤ सोनीपत में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
➤ रिश्वत की रकम ₹30 लाख, कुल डील ₹1 करोड़ की
➤ दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर का नाम आया सामने
सोनीपत में भ्रष्टाचार के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रोहतक की टीम ने शुक्रवार को ₹30 लाख की रिश्वत लेते एक क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह रकम एक करोड़ रुपये की डील का हिस्सा बताई जा रही है, जो एक आपराधिक मामले में राहत दिलाने के लिए मांगी गई थी।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो सोनीपत के ज्ञान गंगा स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि यह रिश्वत दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन के कहने पर ली जा रही थी, जो स्कूल संचालक सुधीर जैन का सगा भाई है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में दर्ज एक झगड़े के केस में शिकायतकर्ता विपिन से इंस्पेक्टर सुनील जैन ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी। बाद में 70 लाख में सौदा तय हुआ, जिसमें से शुक्रवार को पहली किश्त ₹30 लाख की दी जा रही थी। जैसे ही संदीप पैसे ले रहा था, ACB टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

शिकायतकर्ता ने पहले ही एसीबी को इस पूरे रैकेट की जानकारी दे दी थी। इसी आधार पर जाल बिछाकर गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में इंस्पेक्टर सुनील जैन की सीधी भूमिका सामने आई है, जिससे यह मामला दिल्ली और हरियाणा तक फैले भ्रष्टाचार नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है।

अब संदीप के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। ACB सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इंस्पेक्टर सुनील जैन को भी पूछताछ में शामिल किया जाएगा। जांच का दायरा दिल्ली पुलिस और स्कूल प्रबंधन तक बढ़ सकता है।