मधुमक्खियों ने रोक दी Indigo की फ्लाइट पढ़ें पूरी खबर2

चंडीगढ़ में टैक्सी, ऑटो और बाइक टैक्सी के बढ़े किराए लागू: 3 KM पर फिक्स रेट, जेब पर पड़ेगा असर

हरियाणा की बड़ी खबर

प्रशासन ने तय किया नया किराया: 3 किलोमीटर तक टैक्सी ₹90, ऑटो ₹50
ड्राइवरों को हुआ सीधा फायदा, सवारियों को देना होगा ज्यादा पैसा
कैब चालकों की भूख हड़ताल रंग लाई, अब निजी कंपनियों पर लगाम की उम्मीद



चंडीगढ़ में अब टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा और बाइक टैक्सी से सफर करना पहले से महंगा होगा। सोमवार (7 जुलाई) से लागू हुए नए आदेशों के अनुसार, अब इन वाहनों का 3 किलोमीटर तक का किराया फिक्स कर दिया गया है और उसके बाद प्रति किलोमीटर किराया निर्धारित किया गया है।

फाइव सीटर टैक्सी के लिए 3 किलोमीटर तक का किराया ₹90 तय किया गया है, जबकि इसके बाद हर किलोमीटर के ₹25 देने होंगे। इससे पहले यह दर लगभग ₹13-14 प्रति किलोमीटर थी, यानी सवारियों को अब लगभग 50 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।

Whatsapp Channel Join

ऑटो चालकों को सीधा लाभ हुआ है। पहले 3 किलोमीटर पर वे करीब ₹28 लेते थे, लेकिन अब प्रशासन ने ₹50 फिक्स रेट तय कर दिया है, जिससे उन्हें 22 रुपए प्रति सवारी अतिरिक्त मिलेंगे।

इस बदलाव के पीछे कैब चालक संगठनों की लंबी लड़ाई और भूख हड़ताल का भी असर रहा। कैब यूनियन के प्रेसिडेंट अमनदीप सिंह ने बताया कि प्रशासन के इस फैसले से वे संतुष्ट हैं और इसे चालक वर्ग की बड़ी जीत मानते हैं।

परिवहन सचिव दीप्रवा लाकड़ा ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोई भी चालक निर्धारित दरों से अधिक वसूली करता है, तो यात्री शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए ट्रांसपोर्ट विभाग या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की सुविधा उपलब्ध है।

यह नया किराया तय होने के बाद, जहां चालकों को राहत मिली है, वहीं यात्रियों की जेब पर भार बढ़ना तय है। अब लोगों को सफर से पहले किराया कन्फर्म करने की सलाह दी जा रही है।