➤ हरिद्वार जा रहे तीन श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत
➤ ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई ईको कार, पांच घायल
➤ करनाल के गांव कलवेहड़ी के थे सभी यात्री, एक रेफर चंडीगढ़
Three devotees die: हरियाणा के करनाल जिले के गांव कलवेहड़ी के श्रद्धालुओं के लिए कांवड़ यात्रा गहरे दुख का कारण बन गई। हरिद्वार में गंगा स्नान को निकले आठ श्रद्धालुओं की ईको कार यूपी के सहारनपुर जिले में सड़क किनारे खड़ी खाद से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 12 बजे नकुड़ क्षेत्र के पिंगोटा गांव के पास हुआ।
मृतकों की पहचान प्रवीन उर्फ रिंकू (32), पृथ्वी सिंह (50) और मोतीराम (55) के रूप में हुई है। ये सभी श्रद्धालु अपने गांव में हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर लगाते थे और शिवरात्रि के बाद गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाते थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे सभी ईको कार में सवार होकर गांव से निकले थे। जैसे ही उनकी गाड़ी सहारनपुर क्षेत्र में पहुंची, सामने से आ रही एक भारी वाहन ने तेज हेडलाइट मारी, जिससे ड्राइवर की आंखें चौंधिया गईं और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग—सुनील, बृजपाल और अन्य तीन श्रद्धालु—गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से एक को हालत गंभीर होने पर चंडीगढ़ के हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि चार को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
हादसे की सूचना जब गांव कलवेहड़ी में परिजनों को मिली तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रोते-बिलखते परिजन सहारनपुर पहुंचे। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। यूपी पुलिस ने हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई है, और क्षतिग्रस्त ईको कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
घायल बृजपाल के जीजा बहादुर सिंह ने बताया कि बृजपाल इस यात्रा में नहीं जाना चाहता था, लेकिन साथियों ने जबरन उसे साथ ले लिया। रास्ते में यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। मृतक प्रवीन कुमार अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गया है, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पृथ्वी सिंह और मोतीराम के भी परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।