हिमाचल में आज कमजोर रहेगा मानसून रविवार से बारिश की चेतावनी 32

दो हादसे: हरियाणा में डीजे की तेज आवाज ने ली कांवड़िए की जान, हिसार के युवक की उत्‍तराखंड में मौत

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ उत्तराखंड में कांवड़िए दीपक की खाई में गिरने से मौत, एनडीआरएफ ने निकाला शव

➤ झज्जर में डाक कांवड़ में शामिल पटवारी की ट्रेन से कटकर मौत, डीजे की आवाज बनी वजह

➤ सावन शिवरात्रि पर हरियाणा के दो घरों में मातम, श्रद्धालुओं में शोक की लहर।

Whatsapp Channel Join


सावन शिवरात्रि के पावन पर्व से ठीक पहले हरियाणा के दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। कांवड़ यात्रा के दौरान हुए दो अलग-अलग हादसों में दो श्रद्धालुओं की जान चली गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। इन दुखद घटनाओं ने शिवरात्रि के माहौल को गमगीन कर दिया है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कांवड़ यात्रा पर निकले हिसार के 18 वर्षीय दीपक की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और अपने मामा के बेटों के साथ कांवड़ लेने गोमुख गया था। जानकारी के अनुसार, जब वह कांवड़ लेकर लौट रहा था, तो उत्तरकाशी में जाम लगने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान, जहां कोई बैरिकेडिंग नहीं थी, उसका पैर फिसल गया और वह 1100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं।

पहाड़ी इलाका होने और गहराई ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आईं। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद दीपक का शव रस्सियों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद आज दीपक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दीपक गांव उमरा के सैनिक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। उसकी एक बहन भी है और उसके पिता बारू राम खेतीबाड़ी करते हैं। बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। दीपक के ननिहाल डाटा गांव में भी मातम छा गया और शिवरात्रि के दिन गांव के मंदिरों में एक भी कांवड़ नहीं चढ़ाई गई।

दूसरी घटना झज्जर जिले में सामने आई, जहां शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर डाक कांवड़ में शामिल एक पटवारी की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान गांव बिरोहड़ निवासी पटवारी देवेंद्र के रूप में हुई है। वह अपने साथियों के साथ डाक कांवड़ लेने के लिए गया था। मंगलवार को जब वह दुजाना के पास से रेलवे लाइन पार कर रहा था, तो इस दौरान वहां से गुजरी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

जीआरपी के जांच अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, वहीं पास में डीजे की तेज आवाज चल रही थी और इसी तेज आवाज की वजह से देवेंद्र को ट्रेन आने की भनक भी नहीं लगी। बताया गया है कि देवेंद्र ने बंद फाटक को पार करने का प्रयास किया था। मृतक देवेंद्र के शव को झज्जर नागरिक अस्पताल के डेड हाउस में रखवाया गया है, जिसका आज बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। मृतक देवेंद्र शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। वह चरखी दादरी जिले के बोंद कला में पटवारी के पद पर कार्यरत था। उसके दो भाई भी हैं, जिनमें से एक पुलिस में और दूसरा ग्राम सचिव है। कांवड़िए की मौत से पूरे बिरोहड़ गांव में मातम पसर गया है।