हाईवे हादसे में तीन युवकों की मौत एक गंभीर

मुरथल के पराठों का स्वाद बना मातम की वजह: हाईवे हादसे में तीन युवकों की मौत, एक गंभीर

हरियाणा की बड़ी खबर

मुरथल से खाना खाकर लौट रहे युवकों की स्कॉर्पियो फ्लाईओवर पर ट्रक से टकराई, भड़की आग
सचिन, प्रिंस और शेखर की दर्दनाक मौत, विशाल जिंदगी की जंग लड़ रहा
हादसे की जांच में बहालगढ़ थाना पुलिस जुटी, शवों का पोस्टमार्टम जारी

सुशील मोर


Whatsapp Channel Join

मुरथल के पराठों की मशहूरी एक बार फिर सड़क हादसे की दर्दनाक दास्तान बन गई। बीती देर रात नेशनल हाईवे-44 पर सोनीपत के सेक्टर-7 फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि चौथा गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

हादसे में मरने वालों की पहचान सचिन (निवासी सिरसली, बागपत), प्रिंस, और शेखर उर्फ आदित्य (दोनों निवासी बिनोली, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल विशाल (निवासी बिनोली) का इलाज जारी है। चारों दोस्त मुरथल के ढाबे पर पराठे खाने के बाद रात को स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। घायलों को सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शेखर उर्फ आदित्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो संभवतः तेज रफ्तार में थी और चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन की हालत देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह रहा होगा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।