Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of हिमाचल में फोरलेन के खिलाफ गरजे लोग NHAI को घेरा

महिलाओं का पीछा कर छेड़छाड़ के दोनों आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड

हरियाणा की बड़ी खबर

फतेहाबाद में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
महिलाओं का पीछा, छेड़छाड़ और शराब के आरोप
CCTV और वीडियो सबूत पर कार्रवाई, DSP को जांच सौंपी


हरियाणा के फतेहाबाद में शुक्रवार रात सास और बहू के साथ छेड़छाड़, पीछा और बदसलूकी करने के आरोप में दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। महिलाओं के परिजनों की शिकायत के साथ CCTV फुटेज और मोबाइल वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई। घटना के वक्त दोनों पुलिसकर्मी नशे की हालत में बताए जा रहे हैं और वर्दी में ऑन ड्यूटी थे।

whatsappvideo2025 07 26at95727am ezgifcom resize17 1753528095

पूरा मामला शुक्रवार देर रात का है, जब फतेहाबाद निवासी एक युवक की मां और पत्नी खाने के बाद टहलने के लिए सोसाइटी के बाहर निकली थीं। वहां अन्य स्थानीय महिलाएं और पुरुष भी टहल रहे थे, माहौल पूरी तरह सुरक्षित था। उसी दौरान दो बाइक सवार पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और सड़क किनारे खड़े होकर महिलाओं को घूरने लगे और गलत इरादों से देखने लगे। जब महिलाओं ने खतरे को भांपा, तो वे तेज़ी से घर की ओर लौटने लगीं, लेकिन पुलिसकर्मी उनका पीछा करने लगे। डरी-सहमी महिलाओं ने शोर मचाया, जिससे मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए।

Whatsapp Channel Join

whatsappvideo2025 07 26at101732am1 ezgifcom resize 1753508676

भीड़ को आता देख पुलिसकर्मी मौके से भागने लगे, लेकिन लोगों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पहले वर्दी का रौब दिखाया, फिर कहने लगे कि वे किसी का पता पूछने आए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से उनकी वीडियो भी बना ली, जिसमें दोनों की जुबान लड़खड़ाती दिख रही है और लोगों ने उन पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

शिकायत मिलते ही फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए DSP स्तर के अधिकारी को जांच सौंप दी। जांच के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।