Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of हिमाचल में फोरलेन के खिलाफ गरजे लोग NHAI को घेरा 5

राखी पर दो भाई खो बैठी बहनें, रक्षाबंधन की चल रही थी तैयारी, नहर में डूबे युवक

हरियाणा की बड़ी खबर

लाडवा-हिनौरी मार्ग पर नहर में नहाते समय दो युवक बह गए
तेज बहाव में फंसे युवकों का अब तक कोई सुराग नहीं
गांव में रक्षाबंधन से पहले मातम का माहौल


लाडवा-हिनौरी मार्ग पर स्थित पश्चिमी यमुना नहर में शुक्रवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया, जब नहर में नहाने उतरे दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। यह घटना रक्षाबंधन से एक दिन पहले हुई, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। हादसे के तुरंत बाद लाडवा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तेज बहाव के कारण अब तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

जानकारी के अनुसार, लाडवा के बपदी निवासी प्रदीप और साहिल अपने दोस्त कुलदीप के साथ मोटरसाइकिल पर नहर किनारे पहुंचे थे। तीनों ने पुल पर बैठकर शराब पी और फिर नहाने का मन बनाया। कुलदीप ने तेज बहाव को देखते हुए किनारे से ही पानी में हाथ-पांव डाले, लेकिन प्रदीप और साहिल नहर के भीतर चले गए। कुछ ही पलों में पानी का जोर उन्हें बहाकर ले गया। कुलदीप ने तुरंत आस-पास के लोगों को आवाज लगाई और डायल 112 पर सूचना दी।

Whatsapp Channel Join

थानाध्यक्ष निरीक्षक सुनील वत्स ने बताया कि मौके से युवकों के कपड़े और मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। प्रदीप चार भाई-बहनों में एक था, उसके तीन छोटे बच्चे हैं। रक्षाबंधन के मौके पर उसकी बहन रानी अपने ससुराल से राखी बांधने आई थी, लेकिन अब उसका रो-रोकर बुरा हाल है। साहिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी छह साल की बहन भाई को राखी बांधने की तैयारी कर रही थी। गांव में एक साथ दो युवकों के डूबने से गहरा मातम छाया हुआ है।