पुनीत गोयल रोटरी क्लब पानीपत रॉयल के नए अध्यक्ष विनीत शर्मा बने सचिव 1

पुनीत गोयल रोटरी क्लब पानीपत रॉयल के नए अध्यक्ष, विनीत शर्मा बने सचिव

हरियाणा की बड़ी खबर

पानीपत रॉयल क्लब में पुनीत गोयल अध्यक्ष, विनीत शर्मा सचिव बने

विधायक प्रमोद विज ने दी शुभकामनाएं, सर्वश्रेष्ठ क्लब का पुरस्कार मिला

रोटरी ने समाज सेवा के कार्यों पर दिया जोर

Whatsapp Channel Join


समालखा, अशोक शर्मा

रोटरी क्लब पानीपत रॉयल के नव निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत गोयल और सचिव रोटेरियन विनीत शर्मा का विधिवत रूप से कॉलर एक्सचेंज और रोटरी की पिन लगाकर कार्यक्रम एक स्थानीय सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोटरी इंटरनेशनल (3080) से रोटेरियन महेंद्र पाल गुप्ता और रोटेरियन डॉ मनमोहन सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

रोटेरियन रमन अनेजा ने सभी उपस्थित अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और रोटरी की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार यह अंतरराष्ट्रीय संगठन सभी के सहयोग से समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

प्रोजेक्ट चेयरमैन के रूप में रोटेरियन देवेंद्र सिंह ने मंच का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम की व्यवस्था रोटेरियन अरुण गोयल और रोटेरियन राहुल अग्रवाल ने संभाली, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सका।

मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद विज ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों और उपस्थित सभी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने पिछले वर्ष किए गए रोटरी के कार्यों की भी सराहना की। विशिष्ट अतिथियों ने रोटरी के संचालन और व्यवस्था के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। नव निर्वाचित सचिव रोटेरियन विनीत शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और तीज के त्यौहार की शुभकामनाएं दीं।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत गोयल ने आगामी वर्ष में किए जाने वाले विभिन्न प्रोजेक्ट्स और सामाजिक कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा की।

इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब रोटरी इंटरनेशनल (3080) जोन 13 के रोटरी क्लब पानीपत रॉयल की पूर्व अध्यक्ष मीरा रहेजा और पूर्व सचिव कंवर रविंद्र सैनी को बेस्ट क्लब का अवार्ड प्रदान किया गया, जो उनके उत्कृष्ट कार्यों का प्रमाण था।

इस अवसर पर पानीपत शहर के विभिन्न रोटरी क्लबों से कई पदाधिकारी विशेष तौर पर मौजूद रहे, जिनमें रोटेरियन सुदर्शन चुग, धीरज मिगलानी, विभास केला, दीपक बजाज, रमेश बजाज, महेंद्र खुराना, विपिन सरदाना, अरुण बब्बर, अनिल मेहरा, विवेक शर्मा, अमित वर्मा, दीप केजरीवाल, नितेश मित्तल, विनोद रहेजा, मीनू अनेजा, अर्चना शर्मा, कुमुद गोयल, अंजलि गोयल, शिखा सैनी, सरिता सरदाना, डिंपल वर्मा, ज्योति अग्रवाल, मिनी सिंह, लता केजरीवाल, सारिका मित्तल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।