Copy of Copy of 4 एनएच सहित 613 सड़कें बंद 1600 करोड़ से अधिक नुकसान कई उपमंडलों में स्कूल आज बंद 10

हरियाणा में वाहनों की तोड़फाेड़ करने वालों का गिरोह सक्रिय, रात के अंधेरे में गाड़ि‍यों को बनाते हैं निशाना

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ घरौंडा में तड़के बदमाशों ने 12 गाड़ियों के शीशे तोड़े
➤ सीसीटीवी में एक आरोपी की तस्वीर कैद, चेहरा साफ नहीं
➤ पुलिस को सूचना व फुटेज सौंपे गए, कार्रवाई की तैयारी


करनाल जिले के घरौंडा में सोमवार तड़के बदमाशों ने शहर के विभिन्न इलाकों में खड़ी 12 गाड़ियों के शीशे तोड़कर उत्पात मचा दिया। यह वारदात रात 2 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है, जिसमें बदमाशों ने खड़ी कारों पर ईंटों की बरसात कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Whatsapp Channel Join

4 1754901785

सुबह जब लोग अपने काम पर जाने के लिए निकले तो कारों के टूटे शीशे देखकर हक्का-बक्का रह गए। इसके बाद मामले की सूचना डायल 112 पर दी गई और घटनास्थलों के पास लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए गए। फुटेज में पुराने गर्ल्स स्कूल के पास एक आरोपी की तस्वीर कैद हुई है, जो काली टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहा है। आरोपी ने जमीन से ईंट उठाकर वहां खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े और फिर मौके से फरार हो गया। हालांकि, चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा और उसके साथ अन्य साथी होने की आशंका जताई जा रही है।

पीड़ित कार मालिक दीपक, अनिल डिंगरा और शैंकी ने बताया कि रात 12 बजे तक उनकी गाड़ियां बिल्कुल सही हालत में खड़ी थीं। सुबह 9 बजे आने पर उन्होंने पाया कि शीशे पूरी तरह चकनाचूर थे। बदमाशों ने एक ही जगह नहीं, बल्कि कई इलाकों में उत्पात मचाया — पुराने गर्ल्स स्कूल के पास 2 गाड़ियां, मनीराम मंडी के पास 2 गाड़ियां, एसडी मंदिर चौक पर 4 गाड़ियां, और नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर खड़ी 4 गाड़ियां तोड़ी गईं।

1 1754901859

घरौंडा थाना के SHO दीपक कुमार का कहना है कि अभी तक इस मामले में औपचारिक शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।