- चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर शमलेच में ट्रोला पलटने के बाद ट्रैफिक डायवर्जन लागू, शिमला से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली लेन बंद
- हरियाणा से शिमला जाने वालों को अब वाया बड़ोग या अन्य वैकल्पिक मार्गों से जाना होगा, ट्रैफिक को सपरून चौक से डायवर्ट किया गया
- फोरलेन बहाली में लग सकता है समय, भारी मात्रा में सरिया और ट्रक मलबा हटाने का कार्य जारी
Haryana to Shimla route change: अगर आप हरियाणा से शिमला की यात्रा पर निकलने का मन बना रहे हैं, तो ज़रा ठहरिए! सफर पर निकलने से पहले इस बड़ी खबर को जरूर पढ़ लें। दरअसल, चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर शमलेच के पास सरिए से लदा एक ट्रोला पलट गया, जिससे मार्ग की एक पूरी लेन बंद करनी पड़ी है। यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ और इसका असर सीधा शिमला से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर पड़ा है।
लेकिन इसका अप्रत्यक्ष असर हरियाणा से शिमला जाने वालों पर भी पड़ रहा है, क्योंकि फोरलेन पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने एहतियातन सपरून चौक से आगे बड़ोग के रास्ते वाहनों को डायवर्ट करना शुरू कर दिया है। ऐसे में जिन यात्रियों को शिमला की ओर जाना है, उन्हें नए रूट प्लान के साथ यात्रा करनी होगी।
घटना में दो लोग घायल हुए हैं और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हैं। ट्रक में भरे प्लम का माल भी नष्ट हो गया है, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल, भारी मात्रा में सड़क पर फैले सरिए को हटाने का कार्य जारी है, जिसमें लंबा वक्त लग सकता है।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे फोरलेन पर यात्रा करने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर लें, और संभव हो तो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। चंडीगढ़ से शिमला की दिशा में फिलहाल ट्रैफिक चालू है, लेकिन रफ्तार धीमी है।

