हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत चार मरीजों का ऑपरेशन 13

हरियाणा में हिंसा, पथराव, फूंके वाहन, दुकानें जली

हरियाणा की बड़ी खबर

नूंह में दो पक्षों की हिंसक झड़प, माहौल तनावपूर्ण
पथराव, बोतलें फेंकने और आगजनी में 10 लोग घायल
गाड़ी खड़ी करने के विवाद से शुरू हुआ बवाल

जिले के फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के गांव मुड़ाका में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प ने पूरे इलाके का माहौल गरमा दिया। गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते-ही-देखते हिंसा में बदल गया। छतों से पथराव और कांच की बोतलें फेंकी गईं, जबकि गुस्साए लोगों ने एक बाइक और कई दुकानों में आग लगा दी। इस झड़प में करीब 10 लोग घायल हो गए।

ezgif 73d3c9ddb19e32 1755009841

सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तनाव इतना अधिक था कि स्थिति काबू में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। वर्तमान में क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है और पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात हैं।

Whatsapp Channel Join

विवाद की शुरुआत उस समय हुई, जब हाजीपुर गांव का रहने वाला युवक इसरा गाड़ी खड़ी कर उसमें बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। उसी दौरान गांव का युवक समय सिंह बाइक पर वहां पहुंचा और रास्ता रोकने पर गाड़ी हटाने के लिए कहा। आरोप है कि इसरा ने गाड़ी नहीं हटाई और बात बिगड़ते ही कोल्ड ड्रिंक की बोतल से समय सिंह के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया।

इसके बाद समय सिंह ने अपने भाई को बुलाया, लेकिन इसरा ने फावड़े से हमला कर उसे घायल कर दिया। जैसे ही दोनों भाइयों के घायल होने की खबर फैली, भीड़ इकट्ठा हो गई और हिंदू-मुस्लिम तनाव का माहौल बनने लगा। दोनों पक्ष छतों पर चढ़कर एक-दूसरे पर पथराव और कांच की बोतलें फेंकते रहे।

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।