➤ अटेली (महेंद्रगढ़) से गोहाना आई बारात पर अज्ञात हमलावरों ने बोला हमला
➤ हमले में 30 से अधिक बाराती घायल, शादी पड़ी संकट में
➤ घायल दूल्हा-दुल्हन ने अस्पताल में ही जयमाला डालकर रचाई शादी
हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बारात पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। महेंद्रगढ़ के अटेली कस्बे से आई बारात देर रात गोहाना पहुंची थी। जैसे ही बारात समारोह स्थल के पास पहुंची, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने बारातियों पर हमला बोल दिया।
इस हमले में 30 से अधिक बाराती घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमला इतना अचानक और उग्र था कि बारात में अफरा-तफरी मच गई। डरे सहमे बारातियों को पास के गोहाना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दूल्हा-दुल्हन ने अस्पताल परिसर में ही शादी रचाई।
घटना के बाद गोहाना सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
बारात पर इस हमले की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था, जिससे साफ है कि हमला पूर्व नियोजित हो सकता है। दूल्हा और दुल्हन ने इस परिस्थिति में भी साहस का परिचय देते हुए शादी पूरी की, जिससे यह घटना और भी भावनात्मक हो गई।