Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of IIT बॉम्बे में छात्र ने Hostel की छत से लगाई छलांग मौत 9

पत्नी ने बहन के देवर को दी 50 हजार की सुपारी, करवाया पति का मर्डर, पढ़ें सनसनीखेज मामला

हरियाणा की बड़ी खबर

एक साल पुरानी मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश
पत्नी सोनिया और प्रेमी रोहित ने मिलकर रची थी हत्या की साजिश
जीजा के देवर विजय ने 50 हजार में दिया था हत्या को अंजाम



सोनीपत जिले के गन्नौर में एक साल पुरानी अज्ञात शव की गुत्थी सुलझ चुकी ळै। पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे के साथ सुलझा लिया है। यह केस 10 जुलाई 2024 को सामने आया था जब गांव अगवानपुर स्थित गुरुकुल के पास एक नाले से एक युवक का शव बरामद हुआ था। एक साल तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन अब जांच में पता चला कि मृतक दिल्ली के अलीपुर निवासी प्रीतम प्रकाश है, जिसकी पत्नी सोनिया ने अपने प्रेमी रोहित और बहन के देवर विजय के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी

हत्या के पीछे की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है। पुलिस के मुताबिक, 2 जुलाई 2024 को प्रीतम और सोनिया के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद सोनिया अपने प्रेमी रोहित के साथ गन्नौर चली गई। यहां दोनों ने प्रीतम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई5 जुलाई की रात को विजय ने चाकू से गोदकर प्रीतम की हत्या कर दी और शव को हाथ-पैर बांधकर नाले में फेंक दिया

Whatsapp Channel Join

यह हत्याकांड इसलिए सामने आया क्योंकि सालभर से बंद पड़ा प्रीतम का मोबाइल जब रोहित ने चालू किया, तो उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई। पुलिस ने मोबाइल के आधार पर सोनिया और रोहित को दबोच लियापूछताछ में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो दोनों ने हत्या की पूरी साजिश उजागर कर दी। आज दोनों को गन्नौर की सागर शर्मा अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि हत्या के बदले सोनिया ने आरोपी विजय को 50 हजार रुपये दिए थे। विजय पहले से चोरी और अन्य अपराधों के केस में जेल में बंद है। अब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि और गहराई से पूछताछ की जा सके।

हत्या का शिकार बना प्रीतम प्रकाश एक हिस्ट्रीशीटर था और दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड में शामिल था। सोनिया ने 16 साल की उम्र में भागकर उससे शादी की थी, और अब तीन बच्चों की मां है। परिवार में उसकी तीन बहनें हैं, जिनमें से एक की गन्नौर में शादी हुई है

इस हत्याकांड में तकनीकी सर्विलांस और मोबाइल डाटा ने पुलिस को बड़ी सफलता दिलाई, जिसके चलते एक साल से गुम अंधे कत्ल का सच सामने आया