Copy of Copy of Copy of Copy of IIT बॉम्बे में छात्र ने Hostel की छत से लगाई छलांग मौत 35

पति को मारकर एक साल आशिक के साथ करती रही ऐश, फ‍िर अचानक ऐसे खुला हत्‍या का राज

हरियाणा की बड़ी खबर

पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश
गन्नौर में नाले से मिला शव, एक साल बाद मोबाइल से खुला मर्डर का राज
हत्या के बाद प्रेमी को सौंपा गया मोबाइल, पुलिस ने ट्रेस कर खोली सच्चाई


हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर में एक साल पुराने ब्लाइंड मर्डर का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली और एक साल तक बेखौफ जिंदगी जीती रही। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और मृतक के मोबाइल फोन ने पूरे राज से पर्दा हटा दिया।

यह सनसनीखेज मामला 10 जुलाई 2024 का है, जब गन्नौर के गांव अगवानपुर के पास एक नाले में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने गहन जांच के बाद मृतक की पहचान दिल्ली के अलीपुर स्थित दयाल मार्केट निवासी प्रीतम प्रकाश के रूप में की।

Whatsapp Channel Join

पुलिस के अनुसार, प्रीतम प्रकाश की पत्नी सोनिया के सोनीपत के गांव जाजी निवासी रोहित नामक युवक के साथ अवैध संबंध थे। अक्सर दोनों के कारण पति-पत्नी में झगड़े होते थे। इसी के चलते सोनिया और उसके प्रेमी रोहित ने मिलकर प्रीतम की हत्या की साजिश रची।

साजिश के तहत सोनिया ने पति को दिल्ली से गन्नौर बुलाया, जहां रोहित पहले से मौजूद था। मौके पर ही दोनों ने मिलकर प्रीतम की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। हत्या के बाद सोनिया ने प्रीतम का मोबाइल रोहित को सौंप दिया।

लेकिन पुलिस ने मृतक की मोबाइल लोकेशन लगातार ट्रेस करनी जारी रखी, जो एक दिन सोनिया और रोहित के पास एक्टिव मिली। दिल्ली पुलिस ने तुरंत रेड कर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जब मोबाइल की जांच की गई तो वह प्रीतम प्रकाश का निकला।

इसके बाद जब रोहित को प्रोडक्शन वारंट पर गन्नौर लाया गया, तो पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अब पुलिस ने सोनिया और रोहित दोनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि हत्या की साजिश और पीछे की कड़ियां पूरी तरह उजागर की जा सकें।