Add a heading 5

सोनू नोल्टा हत्‍याकांड: दोस्त बने दुश्मन, दो दिन पहले खाया साथ खाना, फ‍िर मर्डर

हरियाणा की बड़ी खबर
  • पंचकूला में पहलवान सोनू नोल्टा की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की पहचान अंकुश व पीयूष के रूप में हुई, वारदात से पहले एक साथ खाया था खाना
  • हत्या के पीछे की वजह अब तक पहेली, पुलिस सोशल मीडिया, बैंकिंग और बिजनेस लिंक की कर रही जांच, FSL व मोबाइल लोकेशन पर निगाह
  • गैंगवार से पुलिस का इनकार, हमलावरों की तलाश में हिमाचल, मोहाली और पिंजौर में दबिश, 12 गोलियों के खोल बरामद

Panchkula shooting: हरियाणा के पंचकूला में गुरुवार रात जिस नेशनल प्‍लेयर सोनू नोल्टा की गोली मारकर हत्या की गई है, पुलिस ने इस मामले में 3 टीमें गठित की हैं। तीनों टीमें अलग-अलग जगह गई हैं। पुलिस टीमें हिमाचल, मोहाली, पिंजौर और अमरावती एरिया में सर्च चल रही हैं। जो गाड़ी मिली है, उसकी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि अब तक गैंगवार का कोई लिंक नहीं है। क्योंकि हत्या से 2 दिन पहले एक साथ खाना खाया था। परिवार वाले भी यही कर रहे हैं। सभी जान पहचान वाले दोस्‍त बताए जा रहे हैं।

हत्या के पीछे क्या कारण था, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। परिवार को भी किसी रंजिश की जानकारी नहीं है, और हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या से महज दो दिन पहले सोनू और आरोपी साथ में खाना खा रहे थे। पुलिस ने तीन बिंदुओं पर जांच केंद्रित की है

  1. सोशल मीडिया कनेक्शन,
  2. बैंकिंग लेनदेन,
  3. पिछले 5 वर्षों का बिजनेस प्रोफाइल।
    सूत्रों की मानें तो माइनिंग (खनन) से जुड़ा कारोबारी विवाद हो सकता है।

FIR में बयां हुई वारदात की कहानी

पीड़ित और चश्मदीद नितिन उर्फ प्रिंस ने पुलिस को बताया कि वह सोनू का बुआ का लड़का है। 5 जून की रात सोनू, नितिन और उसकी महिला मित्र स्कॉर्पियो कार से अमरावती मॉल फिल्म देखने पहुंचे थे। फिल्म देखकर जब वे रात 10:45 बजे बाहर निकले और कार में बैठे, तभी पीयूष पिलानी और अंकुश नाम के युवक पास खड़ी कार से पिस्टल लेकर निकले और ड्राइवर साइड की खिड़की से सोनू पर फायरिंग शुरू कर दी।

Whatsapp Channel Join

12 गोलियां चलाई गईं, जिनमें से कुछ सोनू को लगीं और एक गोली नितिन की जांघ में भी लगी। आरोपी हमले के बाद अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। नितिन ने पीयूष और अंकुश को पहले से पहचानने की पुष्टि की है।

पुलिस जांच और दबिश

पुलिस ने इस मामले में 3 टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग दिशाओं में हिमाचल, मोहाली, पिंजौर और अमरावती एरिया में दबिश दे रही हैं। सीसीटीवी फुटेज में सफेद या सिल्वर रंग की कार दिखाई दी है, लेकिन चेहरों की स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई। हत्या को पूरी प्लानिंग और रेकी के साथ अंजाम दिया गया, ऐसा पुलिस का मानना है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गैंगवार का कोई लिंक अब तक सामने नहीं आया है। साथ ही दो संदिग्धों को राउंडअप किया गया है।