Copy of खाटू श्याम धाम के लिए मुफ्त बस सेवा 26

हरियाणा रोडवेज चालक व परिचालक ने दस हजार रुपये लौटाकर दी ईमानदारी की मिसाल

हरियाणा की शान

बस यात्री राकेश हिसार में उतरते वक्त भूल गए थे नकदी से भरा बैग
सामान की शिनाख्त के बाद कर्मचारी ने बैग सुरक्षित लौटाया, यात्री ने जताया आभार


आज के दौर में जब लोग छोटी-सी रकम पाने के लिए भी गलत रास्ता अपना लेते हैं, वहीं हरियाण रोडवेज के भिवानी के चालक नवीन शर्मा और परिचालक आजाद ने ईमानदारी का ऐसा परिचय दिया है, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है। मामला हिसार बस अड्डे का है, जहां एक यात्री अपना नकदी से भरा बैग बस में ही भूल गया।

दरअसल, बवानीखेड़ा निवासी राकेश रविवार शाम करीब सवा चार बजे अपने परिवार संग भिवानी डिपो की बस से हिसार पहुंचे। हिसार बस अड्डे पर उतरते समय वह अपना बैग, जिसमें करीब दस हजार रुपये रखे थे, सीट पर ही छोड़ गए। बस के रुकने के बाद चालक नवीन शर्मा और परिचालक आजाद को सीट पर यह बैग नजर आया। उन्होंने बिना देर किए बैग को सुरक्षित कर लिया और इसकी सूचना तुरंत रोडवेज कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी

Whatsapp Channel Join

उसी समय यात्री राकेश ने अपने परिचित रोडवेज कर्मचारी को बैग छूटने की सूचना दी। ग्रुप में जानकारी साझा होने के बाद यह साफ हो गया कि बैग राकेश का ही है। इसके बाद भिवानी बस अड्डा इंचार्ज अजय शर्मा ने यात्री को भरोसा दिलाया कि सोमवार सुबह उसका सामान लौटा दिया जाएगा।

सोमवार सुबह राकेश भिवानी बस अड्डे पर पहुंचे, जहां चालक और परिचालक ने उनसे शिनाख्त पूछकर बैग सुरक्षित रूप से वापस कर दिया। बैग पाकर राकेश भावुक हो उठे और रोडवेज कर्मचारियों का धन्यवाद किया। इस घटना के बाद हर तरफ इन कर्मचारियों की ईमानदारी की तारीफ हो रही है।