Sanskriti Tiwari won

संस्कृति तिवारी ने जीता Miss Universal Grand India 2024 का खिताब

हरियाणा की शान पानीपत

Panipat : रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) में कार्यरत श्रीश तिवारी सहायक प्रबन्धक (ईएमएस) की बेटी संस्कृति तिवारी(Sanskriti Tiwari) ने कड़ी स्पर्धा के बीच में मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया(Miss Universal Grand India) 2024 का खिताब जीता(won the title)।

इस अवसर पर परिधि शर्मा जो कि मिस कॉस्मॉस क्वीन इंडिया 2024 हैं। उन्होंने संस्कृति को मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया 2024 का ताज पहनाया। इस इवेंट का आयोजन कॉसमॉस क्वीन इंडिया संगठन द्वारा 24 मई, 2024 को होटल विस्तारा, बैंगलोर में किया। संस्कृति अब इस वर्ष जुलाई माह में कोलंबिया में मिस यूनिवर्सल ग्रैंड 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।केवल 22 साल की उम्र में ही संस्कृति एक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता में विजेता बनी और जिन्होंने इस प्रतियोगिता के दौरान अपनी प्रतिभा से सभी जजों एवं दर्शकों से समान रूप से सराहना पाई।

Sanskriti Tiwari won - 2

संस्कृति, बीबीए स्नातक होने के साथ-साथ एक उद्यमी भी है और सफलतापूर्वक अपना ज्वेलरी ब्रांड “सांश” चला रही है तथा एथनिक ज्वेलरी की एक बड़ी रेंज के साथ अपना व्यवसाय चलाती है। इसके अलावा नृत्य, गायन, तैराकी और यात्रा करना उनके कुछ प्रमुख शौक हैं।

Whatsapp Channel Join

हर असफलता से सीख लेकर मजबूत हुई

अपनी इस जीत पर संस्कृति ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता जीतना मेरे लिए एक असाधारण भावनात्मक और संतुष्टिदायक अनुभव है। भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा से मेरे दिल के सबसे करीब रहने वाला सपना रहा है। अपने देश के प्रति मेरा प्यार कभी कम नहीं हुआ। मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, अमूल्य सबक सीखे हैं और मैं हर असफलता से सीख लेकर और मजबूत हुई हूं।

title of Miss Universal Grand India 2024 -3

मां-बेटी की जोड़ी महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत

उल्लेखनीय है कि संस्कृति की मां नीलम तिवारी ने भी अगस्त 2023 में सुप्रसिद्ध गृहलक्ष्मी मासिक पत्रिका द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया फिट एंड एक्टिव 2023 की खिताब जीता। मां-बेटी की यह जोड़ी न केवल इंडियन ऑयल बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने अपनी आकांक्षाओं, लक्ष्यों एवं करियर को आगे बढ़ाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रण लिया है।

अन्य खबरें