Shatrujeet Kapoor

पुलिसकर्मियों पर DGP सख्त, लंबे समय से Absent पुलिस कर्मियों की मांगी Report

चंडीगढ़ हरियाणा

चड़ीगढ़ में लंबे समय से ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले पुलिस जवानों के मामले को हरियाणा के डीजीपी शत्रूजीत कपूर ने गंभीरता से लिया है। डीजीपी ने सभी एसपी, एचएपी और आईआरबी के कमांडेंट से ऐसे जवानों का ब्योरा मांगा है, जो छह माह से नौकरी पर नहीं आए और उनको बर्खास्त किया गया हो। इनमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

डीजीपी ने फील्ड के सभी अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि छह माह से गैर हाजिर रहे बर्खास्त कर्मचारियों या पिछले दस साल में छह माह से कम समय से गैर हाजिर रहे बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की सूची दी जाए। गौरतलब है कि पिछले कई साल पुलिस में काफी संख्या में जवान ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। बच्चों के विदेशों में चले जाने के कारण कई पुलिस कर्मचारी भी विदेश चले गए हैं और बार बार नोटिस देने के बाद भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। डीजीपी ऐसे कर्मचारियों का ब्यौरा एकत्रित कर रहे हैं।