हरियाणा के फरीदाबाद बीपीटीपी एरिया में एक ऑटो चालक और उसके दो दोस्तों ने एक युवती के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। युवती फरीदाबाद सैंट्रल थाने के अंतर्गत आने वाले टाउन पार्क में रात करीब 8 बजे घूमने के लिए आई थी। रात करीब साढ़े 9 बजे पर अपने रिश्तेदारों से बात करते हुए टाउन पार्क से घर जाने के लिए ऑटो लिया।
करीब 100 मीटर आगे चलने के बाद ऑटो चालक ने अपने दो साथियों को ऑटो में बैठा लिया। इसके बाद वह ऑटो को दूसरी तरफ ले जाने लगा तो युवती ने ऑटो सही दिशा में ले जाने की बात कही। इसके बाद युवती के साथ बैठे आरोपी ने उसकी गर्दन को पकड़कर उसका मुंह दबोच लिया। इसके बाद युवती का मोबाइल ऑटो से बाहर फेंक दिया। आरोपी उसे बीपीटीपी एरिया में ले गए और झाड़ियों में ले जाकर गैंगरेप किया। वहीं युवती ने मौका देखकर बहादुरी का परिचय देते हुए मिट्टी उठाकर एक आरोपी की आंख में झोंक दी और वहां से भाग निकली। रास्ते से फोन लेकर पुलिस तथा परिजनों को सूचना दी।
विवाद बना था घर से निकलने की वजह
युवती के घर से निकलने की वजह विवाद बना था। मिली जानकारी अनुसार मूलरूप से उत्तराखंड निवासी 24 वर्षीय युवती अपने परिवार के साथ फरीदाबाद के बल्लभगढ़ एरिया में रहती है। रविवार शाम उसके मंगेतर से कोई विवाद हो गया। उससे नाराज होकर वह सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क आ गई। रात करीब साढ़े 9 बजे युवती ने अपनी दीदी और जीजा को विवाद की बात बताई। दोनों ने उसे समझाया और घर जाने को कहा। पीड़िता फोन पर बात करते हुए पार्क से बाहर निकली। तभी एक ऑटो चालक आकर खड़ा हो गया। युवती ने उससे बाटा चौक चलने के लिए कहा, वह तैयार हो गया।

दो आरोपी गिरफ्तार तीसरा अभी भी फरार
सूचना मिलते ही सैंट्रल थाना के एसएचओ, क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम, डीसीपी क्राइम, एसीपी सेंट्रल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाने में दुष्कर्म, अपहरण, मारपीट और धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय एंक्लेव निवासी विष्णु (26) और पर्वतीय कॉलोनी निवासी सनोज (29) के रूप में हुई है। आरोप ऑटो चालक वीरेंद्र (25) भी पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी पता नहीं चल पाया है।