Omprakash

मजदूर, किसान व मेरे वर्ग के लिए भाजपा को Haryana से बाहर करना- ओमप्रकाश

भिवानी विधानसभा चुनाव हरियाणा

Haryana के भिवानी जिले में आज कांग्रेस की तरफ से तोशाम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के पौत्र अनिरूद्ध चौधरी ने अपना नामांकन दर्ज किया। वही भिवानी विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई व सीपीआईएम के नेता कामरेड ओमप्रकाश ने जनसभा कर 11 सितंबर को नामांकन करने की बात कही।

इस मौके पर अनिरूद्ध चौधरी ने कहा कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी, सड़को सहित विभिन्न समस्याओं को निपटाना उनकी प्राथमिकता रहेगी तथा प्रदेश के युवा हरियाणा में बदलाव चाहते है। इसी को लेकर उन्होंने आज उन्होंने अपना नामांकन कांग्रेस पार्टी से भरा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रोजगार व विकास को लेकर वे जनता की आवाज उठाएंगे।
वही सीपीआई व सीपीआईएम के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि मजदूर, किसान व मेरे वर्ग के लिए आज हरियाणा प्रदेश से BJP को बाहर करना है।

समान दर्जा दिलाने के लिए चुनाव में जा रहे

इसी उद्देश्य से वे 11 सितंबर को अपना नामांकन दर्ज कर रहे हैं। ठेका प्रथा को बंद करने, स्थायी रोजगार की स्थापना करने तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समान दर्जा दिलाने के उद्देश्य से वे चुनाव में जा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी से उनकी पार्टी की बात चल रही है तथा यह भी संभावना है कि दोनों पार्टियां अपने सांझा उम्मीदवार को लेकर आजकल में निर्णय ले सकती है।

अन्य खबरें..