3 bank employees electrocuted at Sanjay Chowk

Panipat : 11 हजार वोल्टेज तार से भिड़कर करंट की चपेट में आए 3 बैंक कर्मचारी, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत के संजय चौक पर एक बैंक के 3 कर्मचारी शनिवार को करंट की चपेट में आ गए। 11 हजार वोल्टेज की चपेट में आने से तीनों कर्मचारी जमीन पर गिर गए। जिसे तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सक ने एक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि तीन दोस्तों ने मिलकर संजय चौक पर अपना एक ऑफिस किराए पर ले रखा है। ऑफिस पर पहले से किसी का बोर्ड लटका हुआ था। ऐसे में तीनों दोस्त मिलकर पुराने बोर्ड को हटाकर अपना नया बोर्ड लगा रहे थे। तभी अचानक लोहे का बोर्ड ऊपर से गुजर रही 11 हजार हाई वोल्टेज की तार से जा टकराया। जिससे तीनों दोस्त करंट की चपेट में आए गए। करंट लगने के बाद तीनों जमीन पर गिर पड़े। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जिनकी पहचान मुखीजा कॉलोनी निवासी अक्षय, अजय और आशीष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है तीनों युवक करीब 24 से 25 साल के थे और काफी समय में अच्छे दोस्त थे। फिलहाल तीनों आईसीआईसीआई बैंक के ऋण विभाग में एएसटी के पद पर कार्यरत थे।

बैंक 1

बताया जा रहा है कि अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सक ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजनों को चिकित्सक की बात पर भरोसा नहीं हुआ। वह आशीष के शव को लेकर निजी अस्पताल भी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आशीष के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। घर में मां आशीष के भरोसे अपना जीवन यापन कर रही थी। अब आशीष की मौत के बाद मां अकेली रह गई हैं।

Whatsapp Channel Join