theft in hisar

Sonipat : महिला दुकानदार के पर्स से 1 लाख रुपये चोरी, कपड़ा खरीदने गई थी कपड़ा मार्केट, ई-रिक्शा में बैठी दो महिलाओं पर जताया शक

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के जिला सोनीपत में कपड़े खरीदने गई महिला दुकानदार के पर्स से 1 लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला ने रास्ते में ई-रिक्शा में बच्चे के साथ सवार हुई 2 महिलाओं पर चोरी का शक जताया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र के लगे सीसीटीवी फुटेज से महिलाओं की पहचान के प्रयास कर रही है।

जानकारी अनुसार सोनीपत में न्यू जीवन नगर में रहने वाली पूनम सहगल अपने घर से 1 लाख रुपये लेकर अपनी दुकान का सामान लेने कपड़ा मार्केट में गई थी। उसे मार्किट में सामान समझ नहीं आया। इसके बाद वह बस स्टैंड से ई-रिक्शा लेकर अपने घर के लिए निकल गई। पूनम का आरोप है कि जब वह ओल्ड डीसी रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंची तो वहां से एक बच्चे सहित दो महिलाएं रिक्शा में बैठ गई। महिलाएं आईटीआई चौक पर जाने की बात बोलकर ई-रिक्शा में बैठी थी। रास्ते में उसे पर्स के साथ छेड़खानी महसूस हुई।

उसने देखा तो पर्स की चेन खुली थी। वह अपने पर्स को चेक करने लगी तो दोनों महिलाएं जल्दबाजी में ई-रिक्शा वाले को किराया देकर भागने लगी। इस दौरान उसने देखा कि उसके पर्स से 1 लाख रुपये गायब थे। महिला ने बताया कि एक लाख रुपये चोरी होने पर वह बदहवास हो गई थी। समझ ही नहीं पायी कि क्या करें। इसी का फायदा उठाकर दोनों महिलाएं अपने बच्चे के साथ गायब हो गई। उसने बताया कि दोनों महिलाएं हनुमान मंदिर वाली गली के मोड़ पर (कोहिनूर मोबाइल शॉप) के पास उतरी थी। सामने आने पर वह उनको पहचान सकती है।

Whatsapp Channel Join