विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड एग्जाम की परीक्षा आयोजित करने का आदेश जारी किए है। सोनीपत जिले के के सभी दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर डेट शीट भी जारी हो गई है। सोनीपत में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में काफी विद्यालयों के विद्यार्थियों के रिजल्ट काफी कम प्रतिशत में आए थे। और इसी को लेकर अब विद्यार्थियों में गुणात्मक सुधार को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन करवाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया हुआ है।

जिले में 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। नवीन गुलिया जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक जिले की रिजल्ट इंप्रूवमेंट के लिए प्री बोर्ड एग्जाम आयोजित करवाए जाएंगे। प्री बोर्ड एग्जाम की प्रथम चरण की परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू होगी। प्री बोर्ड एग्जाम दो चरणों में आयोजित होगा 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट मैं सुधार हो इसके लिए प्री बोर्ड एग्जाम करवाए जा रहे हैं।

दूसरा चरण फरवरी माह में होगा आयोजित
वही प्री बोर्ड परीक्षा का दूसरा चरण फरवरी के प्रथम माह में आयोजित होगा। जिन विद्यालयों के रिजल्ट अच्छे नहीं आए थे वहां पर ब्लॉक एजुकेशन अधिकारियों ने लगातार जाकर निरीक्षण भी किया है और शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने के लिए निर्देश दिए है। वहीं विद्यार्थियों का लर्निंग लेवल किसी कारण से काम रहा है। कम प्रतिशत में सुधार करने के लिए शिक्षा विभाग प्रयास कर रहा है। वहीं विद्यार्थियों की शिक्षा में सुधार लाने के लिएएक्स्ट्रा क्लासेस भी लगाई जा रही है।