Screenshot 576

Yamunanagar : स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले के 11 सरपंचों को किया सम्मानित, बेहतर साफ-सफाई और रखरखाव का मिला ईनाम

यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर में जिला स्तरीय स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 11 सरपंचों को सम्मानित किया गया। जिला परिषद के सीईओ नवीन आहूजा ने बेहतर काम करने वाले सरंपचों का हौसला बढ़ाया और उन्हे स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर ना सिर्फ प्रशासनिक अधिकारी संजीदा है बल्कि ग्राउंड जीरो पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण की ऐसी अलख जगाई की अब ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता की और खास ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में यमुनानगर जिले में जिला स्तरीय ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया। इस सर्वेक्षण में जिलेभर के 11 सरपंचों के काम को बाकि सरपंचों के मुकाबले बेहतर बताया गया और उन्हे रैंक भी दिया गया। इस दौरान जिला परिषद दफ्तर में सभी सरंपचों को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सर्टिफिकेट और स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

Whatsapp Channel Join

सरपंचो को सर्टिफिकेट और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले गांव के सरपंचों ने सीईओ नवीन आहूजा के सामने कई तरह की समस्याएं रखी। बलोली गांव के सरपंच श्याम लाल ने बताया कि मैंने अपने गांव में नशे को जड़ से खत्म कर दिया है और इस मुहिम को मैं आगे भी ऐसे ही चलाता रहूंगा।

ब्लॉक में ब्रांड एंबेडस्डर के तौर पर काम करने की अपील

जिला परिषद के सीईओ नवीन आहूजा ने कहा कि हमने 2023 के ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत 11 हाई परफोर्मेंस सरपंचों को सम्मानित किया गया है। हमने इन सरपंचों से अपील की है कि अपने ब्लॉक में ब्रांड एंबेडस्डर के तौर पर काम करें और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करें। इसके अलावा मीटिंग मे सफाई कर्मचारियों का भी एक बड़ा मुद्दा उठा जिसे जल्द हल करने का नवीन अहूजा ने आश्वासन दिया।