HSSC Group D Result

Haryana में Group-D भर्ती का रिजल्ट जारी, 2 दिन में 11 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी की सौगात, अवकाश के बावजूद संस्थान खोलने के निर्देश

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

HSSC Group D Recruitment Result : हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले सरकार करीब 11 हजार युवाओं को ग्रुप-डी के तहत नौकरी की सौगात देने जा रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा देर रात ग्रुप-डी भर्ती की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल खदरी के अनुसार  ग्रुप-डी के तहत प्रदेश 10997 युवाओं का चयन किया गया है। सभी चयनित अभ्यार्थियों को दो दिन के अंदर भर्ती किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि प्रथम चरण में बिना आर्थिक, सामाजिक अंक जोड़े मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा। शेष पदों पर परिणाम आर्थिक व सामाजिक अंकों को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद जारी किया जाएगा। बता दें कि ग्रुप-डी के तहत कुल 13500 पदों पर भर्ती की जानी है, लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अतिरिक्त पांच अंकों को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं हरियाणा सरकार ने परीक्षा परिणाम के बाद संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं कि शुक्रवार और शनिवार को छुट्‌टी होने के बावजूद संस्थान खोला जाए और जल्द ही ग्रुप-डी की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जाए।

ग्रुप डी 2

बता दें कि अप्रैल या मई माह में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में आचार संहिता लगने से पहले हरियाणा सरकार का यह बड़ा फैसला सामने आया है। वहीं ग्रुप-डी की भर्ती को लेकर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक ने सभी आईटीआई प्राचार्य को पत्र लिखा है। जिसमें तय समय के तहत ग्रुप-डी की भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी भी अनिवार्य रहेगी।

Whatsapp Channel Join

पत्र 11

बताया जा रहा है कि देर रात तक आयोग के अधिकारी और पदाधिकारी कार्यालय में ही एकत्रित रहे। जिसके तहत देर रात को ही परिणाम जारी किया गया। इसके लिए कानूनी राय भी ली गई है, ताकि भविष्य में किसी की नियुक्ति प्रभावित न हो। कानूनी विशेषज्ञों ने परिणाम जारी करने के लिए रजामंदी जता दी है।

ग्रुप डी 1