Sunderkand Path

Karnal : राम-शाम सेना मंडल द्वारा 1100 सुंदरकांड पाठ का किया गया आयोजन, राम की भक्ति में मग्न दिखे श्रद्धालु

करनाल धर्म बड़ी ख़बर हरियाणा

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसको लेकर देश भर में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। इसी खुशी को जाहिर करते हुए हरियाणा के करनाल की पुरानी अनाज मंडी में भी अयोध्या में राममंदिर के उपलक्ष्य में 1100 सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने एक साथ सुंदरकांड पाठ किया।

अयोध्या में जैसे-जैसे भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिसको लेकर देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम कर श्रद्धालु अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में आज राम शाम सेना मंडल द्वारा 1100 सुंदर पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें एक साथ श्रद्धालुओं द्वारा सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु राम की भक्ति में मगन दिखाई दिए।

राम

श्रद्धालुओं द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, श्री राम शाम सेना मंडल द्वारा सैकड़ों ब्राह्मणों के द्वारा यह पाठ चल रहे हैं। यह राम मंदिर के उपलक्ष्य में जो राम लल्ला अयोध्या में 22 जनवरी को बिराज उसके उपलक्ष में यह सुंदरकांड का पाठ करवाया जा रहा है। पूरे देश में भगवान श्री राम के मंदिर में रामलाला के विराजमान पर काफी खुश नजर आ रहे हैं और लंबे समय से पूरा देश रामलाला के विराजमान का इंतजार कर रहा था अब वह तारीख नजदीक आ गई है।

Whatsapp Channel Join