(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय 11वें राज्य स्तरीय सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन के पूर्व सचिव सुरेंद्र गहलोत, विशिष्ट अतिथि के रूप में जींद टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन के सचिव राजपाल, सोनीपत टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन से जितेंद्र शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ की।
इससे पहले विद्यालय प्रबंधन की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों और विद्यालय प्रबंधन ने मिलकर विजेता टीमों की घोषणा की। डायरेक्टर डॉ. सपना गुप्ता ने टीमों को राष्ट्रीय खेलों में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अपने अथक प्रयासों से सभी खिलाड़ी दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति करें। उन्होंने कहा कि हम इस प्रकार के सभी कार्यों के लिए अपनी सहयोगिता सदैव ही बनाए रखेंगे।
शैक्षिक निर्देशिका अर्चना जैन ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने जिला और राज्य स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उसी प्रकार राष्ट्रीय खेलों में भी अपनी पैठ बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना स्थान सुनिश्चित करें और स्वर्ण पदक लेकर अपने परिवार, विद्यालय, जिला, राज्य और देश को गौरवांवित करने की शुभकामनाएं दी।
पुरुष वर्ग में जींद और महिला वर्ग में पानीपत की टीम रही प्रथम
प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में जींद की टीम प्रथम, फरीदाबाद की द्वितीय, पानीपत की तीसरे और फतेहाबाद की टीम चौथे स्थान पर रही। पानीपत के हार्दिक गोयल को मैन ऑफ द मैच, जींद के अनिकेत को श्रेष्ठ बल्लेबाज और जींद के ही यशु को श्रेष्ठ बॉलर के खिताब से नवाजा गया।
वहीं महिला वर्ग की प्रतियोगिता में पानीपत की टीम प्रथम, यमुनानगर की दूसरा, कैथल की तीसरा और सोनीपत की टीम ने चौथे स्थान पर रही। पानीपत की मीनू को मैन ऑफ द मैच, यमुनानगर की दीया श्रेष्ठ बल्लेबाज, पानीपत की दृष्टि को श्रेष्ठ बॉलर की उपाधि दी गई। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष रमेश रेवड़ी और उपाध्यक्ष जगदीश अरोड़ा ने सभी विजेता टीमों को ट्राफी देकर और पदक पहनाकर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट की सफलता पर प्रशिक्षकों और सहयोगियों का जताया आभार
विद्यालय प्रबंधन की ओर से टूर्नामेंट की सफलता में सराहनीय योगदान देने पर क्रिकेट के कोच सचिन व उनके सहयोगी रामबली, रवि गोस्वामी, विनोद पंवार और ममता साह का आभार जताया। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष रमेश रेवड़ी और उपाध्यक्ष जगदीश अरोड़ा ने कहा कि अलग-अलग जिलों से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए उनकी सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उचित प्रबंध करना सराहनीय कदम है।
वहीं टूर्नामेंट के समापन पर विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षक और सहकर्मियों ने व्यवस्थाओं को लेकर विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया। बाहर से आए खिलाड़ियों ने कहा कि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में टूर्नामेंट के दौरान रहते हुए उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह किसी हॉस्टल में रह रहे हो। जिसके लिए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की।