कालका-शिमला रेलखंड पर 14 दिन का ब्लॉक, चार ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट; HRTC बसें यात्रियों को पहुंचाएंगी शिमला
जतोग-समरहिल के बीच ब्रिज संख्या-800 की मरम्मत के लिए 30 मई से 12 जून तक रेल यातायात बंद रहेगा
चार ट्रेनों को तारा देवी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा, आगे की यात्रा के लिए HRTC बसें उपलब्ध रहेंगी
रेलवे प्रशासन यात्रियों को PNR नंबर के जरिए सूचना भेज रहा है, बस सेवा का किराया 22 रुपए निर्धारित किया गया
KalkaShimla Railway: हरियाणा के अंबाला रेल मंडल द्वारा बुनियादी रेल ढांचे को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम निर्णय लिया गया है। कालका-शिमला रेल मार्ग पर जतोग से समरहिल के बीच स्थित ब्रिज संख्या-800 की मरम्मत के लिए 14 दिन का ब्लॉक घोषित किया गया है। यह ब्लॉक 30 मई से लेकर 12 जून 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस मरम्मत कार्य के कारण चार ट्रेनों को तारा देवी स्टेशन तक शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा, जिससे शिमला जाने वाले यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है।
अंबाला मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक यशंजीत सिंह ने बताया कि इस असुविधा को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने हिमाचल परिवहन विभाग (HRTC) के साथ मिलकर योजना बनाई है। तारा देवी से शिमला तक दो HRTC बसें नियमित रूप से ट्रेनों के समयानुसार चलेंगी, जिससे यात्रियों की शिमला तक यात्रा सुनिश्चित की जा सके। बसें राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तारा देवी स्टेशन के पास उपलब्ध रहेंगी और उन्हें ISBT शिमला तक पहुंचाएंगी। इन बसों का प्रति व्यक्ति किराया सिर्फ 22 रुपए रखा गया है।
रेल प्रशासन ने इस ब्लॉक से प्रभावित यात्रियों को उनके पीएनआर नंबर के आधार पर मोबाइल संदेश भेजकर सूचना देना शुरू कर दिया है, ताकि वे पहले से योजना बनाकर यात्रा कर सकें और उन्हें अंतिम समय पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रेलवे प्रशासन का यह निर्णय जहां एक ओर रेल संरचना की मजबूती की दिशा में उठाया गया कदम है, वहीं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक परिवहन की भी व्यवस्था की गई है, जो सराहनीय है।

