FRAUD

Jind : कंपनी में निवेश कर पैसे कमाने का झांसा देकर ठगे 14 लाख 30 हजार

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जींद शहर में एक व्यक्ति से 14 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। जहां पर एक कंपनी में रुपये निवेश करवाकर पैसे कमाने का झांसा देकर पीड़ित व्यक्ति से लाखों रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित शुभम ने बताया है कि वह जींद में पटियाला चौक के पास जवाहर नगर का रहने वाला है। कुछ दिन पहले उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज और फोन कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने अपना नाम सचिन मिश्रा, अंकित मेहता और अंकित कुमार बताया। उन्होंने बताया कि फोरेक्स वर्ल्ड नाम से ऑटो ट्रेंडिंग साफ्टवेयर कंपनी का काम करते है। इस कंपनी में रुपया लगाकर बहुत ज्यादा रुपये कमाया जा सकता है। इस पर वह उनके झांसे में आ गया। जिसके बाद उसने 11 जनवरी को आरोपियों के खाते में 12 हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद 20 जनवरी के दो लाख 51 हजार रुपये डाल दिए । आरोपियों ने जो खाता नंबर बताया उसमें उसने एक फरवरी को फिर से पांच हजार रुपये डलवाए।

कंपनी में नुकसान बताकर फिर डलवाए रुपये

Whatsapp Channel Join

इसके बाद आरोपियों ने कंपनी में नुकसान बताकर और रुपये डलवाने के लिए कहा तो उसने 13 हजार 800 रुपये एक बार में दूसरी बार में 40 हजार रुपये डाल दिए। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी अलग-अलग बैंक खातों में कुल 14 लाख 30 हजार रुपये डलवाए। आरोपियों ने उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए सारे रुपये हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित शुभम की शिकायत पर तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और आगमी कार्रवाई में जुट गई है।