आदमपुर गांव में शुक्रवार रात खेतों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते लगभग 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस आगजनी की घटना से इलाके के किसानों में भारी रोष और दुख का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग रात को खेतों में लगी, और शुरुआती प्रयासों में किसानों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कुछ ही मिनटों में तीन एकड़ फसल पूरी तरह जल गई। हालात बेकाबू होते देख तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही आदमपुर से कांग्रेस विधायक प्रदीप बैनिवाल रात को ही मौके पर पहुंचे और जली हुई फसल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि करीब 15 एकड़ फसल जलने की सूचना मिली है। इस मुश्किल समय में किसी भी किसान की मेहनत यों राख होते देखना बेहद दुखद है।
विधायक बैनिवाल ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि सरकार को तुरंत सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए, ताकि उनकी कुछ आर्थिक भरपाई हो सके।