अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरियाणा के 15 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन सभी स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना के तहत हरियाणा के 15 रेलवे स्टेशनों सहित देशभर के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुंअल माध्यम से शिलान्यास किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी चंडीगढ़ से वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों का लाइव प्रसारण किया गया। अधिकारियों के अनुसार हरियाणा में रेल सेवा व आधारभूत ढांचा के 20 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। वर्ष 2023-24 के बजट में हरियाणा के लिए 2247 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
प्रदेश के 34 स्टेशनों को आधुनिक बनाने की है योजना
सरकार व रेलवे की ओर से हरियाणा के 34 स्टेशनों को आधुनिक तौर पर विकसित करने की योजना बनाई गई है। जिसके तहत प्रथम चरण में प्रदेश के 15 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। जिनका पुनर्विकास कर यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।
प्रथम चरण में इन 15 रेलवे स्टेशनों को किया शामिल
एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाए जाने वाले 15 रेलवे स्टेशनों को प्रथम चरण में शामिल किया गया है। इनमें अंबाला सिटी, भिवानी, फरीदाबाद, हिसार, जींद, कालका, बहादुरगढ़, नारनौल, नरवाना, पटौदी, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर-जगाधरी का नाम जोड़ा गया है। इन स्टेशनों पर रविववार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से पुनर्विकास का शिलान्यास कर यात्रियों को सौगात दी है।
यात्रियों को 15 रेलवे स्टेशनों पर इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरियाणा के 15 रेलवे स्टेशनों पर कनेक्टिविटी व एक्सेस में सुधार के इरादे से आधुनिकीकरण किया जाएगा। जिससे रेलवे प्रणाली का उपयोग करने वाले प्रदेश के लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा। योजना की परिकल्पना यात्रियों को सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई है। जिसमें हाई-स्पीड वाई-फाई, साफ व स्वच्छ विश्राम गृह, सुलभ शौचालय, फूड कोर्ट, 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज (एफओबी), प्रवेश द्वार पर रैंप का विकास, व्हीलचेयर, समर्पित जल बूथ, ब्रेल साइनेज, एफओबी, एस्केलेटर, लिफ्ट व शॉपिंग क्षेत्र जैसी सुविधाएं शामिल हैं।