हरियाणा के सोनीपत जिले के राई थाना क्षेत्र के गांव बढ़मालिक में एक दिन पहले लापता किशोर का शव डिग्गी के पास पानी की टंकी के नीचे मिला। मृतक के सिर व मुंह पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। एफएसएल व पुलिस की टीम ने वारदात स्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। पुलिस हत्या रोपीत की तलाश में जुट गई है।
बिहार हाल में बढ़मलिक निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसका इकलौता पुत्र अभिषेक जिसकी उम्र 15 साल थी। वह प्रचुन की दुकान पर काम करता था। कल देर शाम से वह संदिग्ध हालत में लापता हो गया। अपने सत्र पर उन्होंने आसपास तलाश की तो उन्हें जानकारी मिली कि गांव में स्थित डिग्गी के पास बनी पानी की टंकी के नीचे लहू लहूहान हालत में उसका शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो पानी की टंकी के नीचे मिला शव अभिषेक का था। अमृत के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या नशेड़ियों ने की है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया कि मामले को लेकर संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी गई थी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया। टीम ने जहां वारदात स्थल से नमूने एकत्रित करके शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। मृतक के पिता के बयान पर हत्या का मुकदमा तर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी। प्रथम जांच में किशोर के सिर में व मुंह पर गहरी चोट आई है। शरीर पर गुम चोट के निशान मिले हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।